28 अगस्त 2022 का दिन तो आप सभी को याद ही होगा..जब नोइडा के सेक्टर 93 वे A में बने सूपरटैक के टावर्रस को जमींदोज कर दिया गया था…अब इस कंपनी के चेयरमैन RK अरोड़ा को ईडी ने मनी लौन्डरिंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया है…
ALSO READ Bilaspur :लव जिहाद का मामला,शादी से पहले इस्लाम कबूलने का दबाव

हम आपको RK अरोड़ा के बारे में बताएंगे लेकिन उससे पहले जान लेते है कि आखिर हुआ क्या.. सुपरटेक कंपनी के मालिक आरके अरोड़ा से तीन दिन से ED मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ कर रही थी… इसी सिलसिले में मंगलवार को देर शाम अरोड़ा की उनके दिल्ली कार्यालय से गिरफ्तारी की गई… ईडी ने अरोड़ा को धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है.. एजेंसी बुधवार को अरोड़ा को विशेष कोर्ट में पेश कर उनकी हिरासत मांग सकती है…बता दे कि सुपरटेक समूह के खिलाफ दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे शहरों में कई FIR दर्ज हैं… इसी आधार पर ईडी ने सुपरटेक समूह, उसके निदेशकों और प्रमोटरों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था….

अप्रैल महीने में ED ने सुपरटेक और उसके निदेशकों की 40 करोड़ से अधिक की संपत्तियां भी जब्त की थीं..अब हम आपको अड़ोड़ा के बारे में बताते है.. आरके अरोड़ा हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में एक रियल एस्टेट कारोबारी हैं… और सुपरटेक लिमिटेड के मालिक हैं.. अरोड़ा ने अभी तक 34 कंपनियां खड़ी की हैं.. अरोड़ा तब सुर्खियों में आए थे जब सूपरटैक कंपनी द्वारा बनाए गए नोएडा के सेक्टर 93 ए में ट्विन टावरों को ध्वस्त किया गया था..क्योकिं वे गैरकानूनी निर्माण था…और कई शहरों से FIR दर्ज होने के बाद अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया है..लोगो का आरोप है कि बुक किए गए फ्लैटों के लिए अग्रिम राशि के रूप में घर खरीदारों से पैसे तो ले लिए..लेकिन ग्राहकों को फ्लैट का पजेशन नही सौंपा गया…