also read जानिए आखिर क्यों नीलाम होगा सनी देओल का बंगला
रीवा में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है.और 4 लड़कियों को हिरासत में लिया है.पूरा मामला सामान थाना क्षेत्र के चंद्रमंगल होटल के सामने किराए के घर का है.
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घर पर छापेमर कार्रवाई की.और रैकेट का खुलासा किया.पुलिस को मौके से कोई पुरुष नहीं मिला है.पुलिस लड़कियों से महिला थाना में पूछताछ कर रही है.पुलिस ने मामले में बड़े खुलासों की आशंका जताई है.