मध्यप्रदेश के सीधी जिले में यूपी जाने वाली नहर देर रात डैमेज हो गई… मोहनिया टनल के पास रात करीब साढ़े 11 बजे की ये घटना बताई जा रही है… जिसके बाद दो घंटे तक नेशनल हाईवे पर आवागमन प्रभावित हुआ…
ALSO READ दंगल में घूंघट डाले हुए महिलाओं ने अपनी कला दिखाते हुए अखाड़े में एक दूसरे को दिखाया अपना दमखम
जानकारी के मुताबिक सीधी में बाणसागर नहर फूट गई थी… जिससे रीवा-सीधी के बीच बनी वर्ल्ड क्लास टनल में नहर का पानी भर गया… इस घटना के बाद नेशनल हाईवे-39 पर 2 घंटे ट्रैफिक जाम रहा… वहीं सूचना मिलते ही अफसरों ने रात में नहर का पानी बंद कराया… बता दें कि 10 दिसंबर 2022 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने टनल उद्घाटन किया था…