अपने कर्तव्य को जुनून बनाकर निरक्षर को साक्षर कर रहे एक शिक्षक की इन दिनों जमकर तारीफ हो रही है….. बुंदेलखंड के सागर जिले में शिक्षक अमित यादव ने डिजिटल तरीके से प्रोजेक्टर पर बुजुर्गों को पढ़ाने का नवाचार किया गया है.
ALSO READ बेवफा पत्नी के आगे पति हुआ लाचार
वह खेल-खेल में नाचते गाते गुनगुनाते हुए अंदाज में बुजुर्गों को अक्षर लिखना और पढ़ना सीखाते है… प्रोजेक्टर के जरिए अक्षरों का मतलब और मीनिंग बेहद ही साधारण तरीके से आसान भाषा में बुजुर्गों को समझाया जा रहा है…. बता दे , अमित ने 2020 में ऑनलाइन केबीसी खेल कर एक लाख रुपये की राशि जीती थी…. जिससे उन्होंने उस राशि से एक प्रोजेक्टर खरीदा…. उसी प्रोजेक्टर से पहले बच्चों को 3 साल तक पढ़ाया…. जब उन्हें रहली विकासखंड के बुजुर्गो को साक्षर करने का मौका मिला…. तो वह दोगुने उत्साह के साथ गांव-गांव जाकर अपने अनोखे अंदाज में लिखना पढ़ना सीखा रहे हैं.