सागर के रहली में प्रदेश का श्री देव पंढरीनाथ का एकमात्र मंदिर है…जिसमें भगवान विट्ठल का विग्रह स्थापित है…300 साल पुराने मंदिर को लेकर बताया जाता है कि, इसकी स्थापना सागर के मराठों के ओर से की गई थी…
ALSO READ RK अरोड़ा को ईडी ने मनी लौन्डरिंग के मामले में किया गिरफ्तार,अरोड़ा 34 कंपनियों के हैं मालिक
इसी तरह का मंदिर महाराष्ट्र के पंढरपुर में है…उसी की प्रतिकृति के रूप में यह दुर्लभ मंदिर रहली में है…विट्ठल भगवान का यह मंदिर दो नदियों के संगम पर स्थित है…महाराष्ट्र के पंढरपुर में स्थित यह मंदिर रथ की आकार में बना हुआ है…दो साल पहले यहां महाभारत सीरियल में श्री कृष्ण का रोल निभाने वाले अभिनेता नितीश भारद्वाज भी आए थे…जिन्होंने विट्ठल जी का अभिषेक किया था…देवशयनी एकादशी पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम यहां पर महोत्सव के रूप में मनाए जाते हैं..