सीएम बघेल ने बीजेपी के ऊपर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ईडी का भारतीय जनता पार्टी दुरपयोग कर रही है। ईडी को नियम में संशोधन के बाद असमिति अधिकार मिल गया है किसी को भी गिरफ्तार कर संपत्ति ले सकते हैं।
ALSO READ बिहार के गया शहर में देह व्यापार पर पुलिस ने मारा छापा

इसमें अब बेल की भी समाप्त हो गयी है। ईडी अब अमानवीय व्यवहार कर रही हैं। , सरकार को महादेव एप्प के नाम से बदनाम कर रहे है, जो लोग बाहर है उसे पकड़ने के ताकत नही लगा रहे हैं। ईडी की कार्रवाई सिर्फ यही हो रही कि राज्य सरकार को बदनाम करना मुख्य उद्द्येश्य हो गया हैं। SECL खुद कोयला का उत्खनन करता है, अडानी को रायगढ़ में खदान दे दिया गया है। सीएम बघेल ने ये भी कहा कि BJP को वोट देना सीधी सीधी बात है अडानी को छत्तीसगढ़ सौंप देना। नगर नार शुरू नही हुआ बेचने के बजट में वो लोग शामिल कर लिए है।*

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी नेता ओपी चौधरी पर भी आरोप लगाया है सीएम ने कहा ओपी चौधरी कलेक्टर था तब रोजगार मेला आयोजित किया, जिसमे आम जनता का पैसा लूट कर भगा दिया। हमारी सरकार के समय करवाई हुई उनका पैसा लौटाया गया ,मनी लॉन्ड्रिंग का सबसे बड़ा केस यही हैं , जांच के लिए मैन पत्र लिखा है ,अब तक कोई करवाई नही हुई