सहारनपुर से एक बड़ी खबर सामने आरही है ,देवबंद इलाके में भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर के ऊपर बदमशों ने ताबड़ तोड़ फायरिंग किया है। कहा जा रहा है कि चंद्र शेखर को गोलिया छू कर निकल गयी वर्ना रावण की जान इस हादसे में जा सकती थी।
ALSO READ KAUSHAMBI: हिंदुओं का आरोप हमारी जमीन को लगातार वर्ग विशेष के लोग कर रहें है कब्जा

ये गोली कांड सहारनपुर में हुई है माना जा रहा है चंद्र शेखर दिल्ली से वापस अपने घर जा रहे तभी गाड़ी से सवार बदमाशों ने रावण पर हमला कर दिया , घटना स्थल से किसी तरीके से रावण अपनी जान बचाकर भागे है और अस्पताल में भर्ती है वहीं आजाद समाज पार्टी ने ट्वीट करके लिखा है कि सहारनपुर के देवबंद में माननीय भीम आर्मी चीफ व राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चंद्रशेखर आज़ाद जी पर जानलेवा हमला बहुजन मिशन मूवमेंट को रोकने का कायराना कृत्य है!आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी , सख्त कार्रवाई और राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चंद्रशेखर आज़ाद जी सुरक्षा की माँग करते हैं!