मेरठ में नाबालिग जूडो खिलाड़ी से रेप: बच्ची को गोद में उठाकर थाने पहुंचा पिता, कहा टीचर ने जिंदगी बर्बाद कर दी उसे फांसी दो

-आज पीड़ित बच्ची का पिता बेटी को गोद में उठाकर कंकरखेड़ा थाने पहुंचा, पीड़िता के पिता संजय ने रोते हुए कहा, साहब टीचर ने बेटी की जिंदगी बर्बाद कर दी उसे फांसी की सजा हो साथ ही टीचर के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

ALSO READ शराबी पति ने देवी मंदिर से सांग उठाकर पत्नी की कर दी हत्या

घटना 2 जून की बताई जा रही है जहां एक नाबालिक जूडो खिलाड़ी से टीचर ने रेप किया। अनूपनगर फाजलपुर के आदर्श इंटर कॉलेज में एक 12 साल की बच्ची जूडो कराटे सीखने जाती थी, पीड़ित के पिता ने शिकायत में कहा कि 2 जून को बच्ची अपने छोटे भाई के साथ जुड़े कराटे सीखने गई थी जहां टीचर ने एकेडमी के सभी बच्चों की छुट्टी कर दी लेकिन उस बच्ची और दो अन्य बच्चों को एक्स्ट्रा प्रैक्टिस कराने की बात कहकर रोक लिया इसके बाद बच्ची को गार्ड के कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

थोड़ी देर बाद बच्ची की चिल्लाने की आवाज आई बाहर प्रैक्टिस कर रहे बच्चों ने दरवाजा खुलवाया दरवाजा खोलने के बाद टीचर ने कहा कि आपकी बहन को स्ट्रीचिंग के कारण चोट लगी है खून निकल रहा है ड्रेसिंग करनी पड़ेगी । टीचर ने बच्चों को पैसे देकर बाजार से पट्टी दवा और चॉकलेट लेने के लिए भेज दिया। बच्चों को सामान लाने पर टीचर ने ड्रेसिंग कर चॉकलेट दी टीचर ने किसी को कुछ नए बताने की बात कही जिस समय घटना हुई स्कूल संचालक भी वहीं पर मौजूद था।

पिता को शक होने पर बेटे से 9 जून 2023 को कड़ाई से पूछताछ की गई तब बच्चे ने बताया कि दीदी को सर ने कमरे में बंद किया था इसके बाद वह चिल्लाई थी उनके प्राइवेट पार्ट से खून निकल रहा था जब पिता ने मामले में टीचर से पूछताछ की तो उनके रिश्तेदार ने किसी को कुछ नहीं बताने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दी।

सीओ दौराला अभिषेक कुमार पटेल ने बताया कि नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म की शिकायत आई है आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम भेजी जा चुकी है गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना 2 जून 2023 की बताई जा रही है लड़की की उम्र 12 साल है वह नाबालिक है तथा पोक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *