झारखंड में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया गया है….आने वाले 5 दिनों तक प्री मॉनसून एक्टिविटीज की वजह से बारिश होने की संभावना है…सेंट्रल और ईस्टर्न रीजन में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है…राज्य के सभी जिलों में मध्यम और हल्की बारिश होगी…4 से 5 डिग्री तक टेंपरेचर में गिरावट भी हो सकती है…..
ALSO READ-सांसद मेनका गांधी का दौरा, जिला प्रशासन की ली बैठक