खेमपुर गांव में सरकारी पानी की टंकी लगाने को लेकर पूर्व प्रधान व मौजूदा प्रधान में फायरिंग ,जिसमें गोली चलने से एक व्यक्ति की मौके पर गोली लगने से दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरे पक्ष के 3 लोगो के छर्रे लगने से घायल हो गये जिन्हे ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ALSO READ Gwalior : अक्षया हत्याकांड का आखिरी आरोपी पकड़ाया, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद

थाना अज़ीमनगर क्षेत्र के खेमपुर गांव की है जहां पर सरकारी पानी की टंकी का कार्य चल रहा था जिसमें पूर्व प्रधान अपने तरीके से काम करवाना चाह रहा था। और मौजूदा प्रधान अपने तरीके से काम करवाना चाहता था। जिसको लेकर दोनों में कहा सुनी हुई और कहां सुनी होने के बाद आपस में मारपीट शुरू हो गई। मारपीट इतनी बढ़ गई कि गोली चलने लगी। गोली चलने से पूर्व प्रधान की तरफ के एक 60 वर्षीय खुर्शीद की गोली लगने से मौके पर मौत हो गई।वहीं दूसरे पक्ष के तीन लोग और भी गोली चलने से घायल हो गए। मौके पर सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आगे की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौजूदा प्रधान प्रधान पति फिरोज को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई में करने में लग गई हैं।