राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में मेढा शाखा प्रबंधक पर फर्जीवाड़े के आरोप लगे हैं..उन्होने कथित किसानों का फर्जी तरीके से केसीसी लोन का पैसा निकाला है…ग्राम खलारी के लगभग 37 किसानों का फर्जी तरीके से केसीसी लोन आहरण कर लिया है…
ALSO READ-दो छात्र नेताओं पर हमला, कॉलेज के गेट पर हमला एक छात्र नेता की मौत
ग्रामीणों ने मेढा के प्रबंधक कुलदीप विश्वकर्मा पर कार्रवाई की मांग की है..वही किसान के बेटे ने भी कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है..जिसके बाद राजनीति तेज हो गई है..साथ ही मामला सुलझाने के लिए आरोप प्रत्यारोप भी लगाए जा रहे हैं..