राजस्थान SOG ने एक फ्रॉड-ब्लैकमैलर को पकड़ा, डेटा चोरी करके महिलाओं को करता था ब्लैकमेल

ऑनलाइन लेडीज अंडरगारमेंट बेचने वाली कंपनी zivame की वेबसाइट हैक कर 15 लाख महिलाओं का पर्सनल डेटा चुराकर पैसे माँगा करता था,इसके ट्विटर हैंडल का नाम ‘Cyber Huntus’ है, और असली नाम संजय सोनी है.

ALSO READ-राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का समापन, इंडोनेशिया की टीमों ने किया प्रदर्शन

2 ट्‌वीट के ज़रिये जाल में फंस गया हैकर.

संजय सोनी ने 15 लाख हिंदू महिलाओं का अंडरगारमेंट्स का डाटा चुराकर महिलाओं की जन्मतिथि से लेकर साइज डाटा कलेक्ट करता था ,इसने व्यक्ति ने जिन 15 लाख हिंदू महिलाओं का डाटा चुराकर उसके स्क्रीनशॉट अपने हैंडल पर -डालकर हिंदू-मुस्लिम किया,और लिखा की मुस्लिम ऐसा कर रहे हैं, हिंदू महिलाओं को लव -जिहाद में फंसाने के लिए.उसने कंपनी को ब्लैकमेल कर कई सारे डॉलर लुटे।

जब इसकी डिमांड बढ़त होने लगी ,zivame कंपनी ने पुलिस से शिकायत की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *