Raipur : स्टेयरिंग कमेटी की बैठक खत्म, कांग्रेस के संविधान में होगा बड़ा संशोधन

Raipur : स्टेयरिंग कमेटी की बैठक खत्म कांग्रेस के संविधान में होगा बड़ा संशोधन सभी वर्गों को वर्किंग कमेटी में मिलेगी जगह अखिलेश प्रताप सिंह ने दी निर्णय की जानकारी

ALSO READ प्रसूताओं को इलाज देने में MP अव्वल

रायपुर में कांग्रेस का अधिवेशन शुरू हो गया है। अधिवेशन स्थल के पास कन्वेंशन हॉल में दो घंटे तक चली कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी की बैठक खत्म हो गई है। इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित 45 सदस्य मौजूद रहे। स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) के चुनाव को लेकर अहम फैसला लिया गया है। इस बैठक सीडब्ल्यूसी चुनाव नहीं कराने का निर्णय लिया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे खुद सीडब्ल्यूसी सदस्यों की नियुक्ति करेंगे। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इसकी जानकारी दी है।

6 प्रावधानों, 32 नियमों में संशोधन


जयराम रमेश ने बताया कि कई सदस्यों ने सीडब्ल्यूसी के पक्ष और विपक्ष दोनों में अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि एआईसीसी और पीसीसी के सभी प्रतिनिधि इस सर्वसम्मत फैसले का समर्थन करेंगे।” उन्होंने ये भी बताया कि कांग्रेस के संविधान में जो संशोधन का प्रस्ताव है, उसमें 16 प्रावधानों और 32 नियमों में संशोधन किया जा रहा है। आज सब्जेक्ट कमेटी में इस प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *