रायपुर में बारहसिंगा के सींग की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है…एक आरोपी गढ़चिरौली महाराष्ट्र का रहनें वाला है…दूसरा आरोपी रायपुर का ही रहने वाला है…
ALSO READ-पहचान खो रहा हिंगलाजगढ़ किला, किले के हालत जर्जर
दोनों आरोपियों के पास से बारह सिंगा के दो सींग बरामद की गई है…जब्त सींग की कीमत ढाई लाख बताई जा रही है…दोनों के खिलाफ वन्य पशु निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है.