Raipur : कांग्रेस के अधिवेशन की तैयारी पूरी, नेताओं का किया गया भव्य स्वागत

रायपुर में कांग्रेस के अधिवेशन की तैयारी पूरी हो गई है…कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय, कमलनाथ समेत अन्य नेता भी रायपुर पहुंच चुके हैं…महासचिव केसी वेणुगोपाल भी पहुंच चुके हैं..

ALSO READ Lucknow : योगी सरकार ने पेश किया बजट, 6 लाख 90 हजार करोड़ का बजट

जिनका भव्य स्वागत किया गया है..इस दौरान केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पवन खेड़ा की गिरफ्तारी निंदनीय है..बिना किसी कारण से उनको हिरासत में लिया गया..हम किसी भी प्रकार से डरने और झुकने वाले नहीं है….कांग्रेस का अधिवेशन ऐतिहासिक होने जा रहा है.

छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन का मंच तैयार है। 24 फरवरी से 26 फरवरी तक कांग्रेस का पूरा केंद्रीय नेतृत्व और राज्यों की निर्णायक समितियां यहीं रहने वाली हैं। 1960 के बाद रायपुर में यह कांग्रेस का इस तरह का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है। अक्टूबर 1960 में रायपुर में कांग्रेस का एक विशेष अधिवेशन हुआ था। उसमें तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु, लाल बहादुर शास्त्री सहित पूरा केंद्रीय और प्रांतीय नेतृत्व पहुंचा था।

महाधिवेशन के लिए नेताओं का आना दो दिन पहले से शुरू हो गया है। कांग्रेस के बड़े नेता आज दोपहर से आने लगे हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रायपुर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार सुबह रायपुर पहुंच जाएंगे। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शनिवार को पहुंचेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *