पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बजरंग दल को बैन करने पर बड़ा बयान दिया है…उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री में अगर दम है, तो बजरंग दल को बैन कर के दिखाइए…बजरंगबली ही आपको निपटा देंगे…उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के लोग भी तो गुंडे ही हैं…
ALSO READ-BJP नेता गोविंद मालू ने सौंपा ज्ञापन, रेलवे बोर्ड के चैयरमेन को बताई परेशानी
यह लोग आईपीएस के साथ बतमीजी करते हैं थानेदार को थप्पड़ मार देते हैं शराब बंद करवाने वाली विधायक के ऊपर केस लगवा देते हैं…साथ ही में पर्यावरण के साथ खिलवाड़ करते है…बोरे बासी खाने पर विधायक ने सीएम पर तंज कसा है…विधायक ने 78 परसेंट रिजर्वेशन के वादे को पूरा नहीं करने पर कहा कि, सरकार ने वादाखिलाफी की है