Raipur : कांग्रेस नेताओं के घर ईडी का छापा, कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव का बयान

छत्तीसगढ़ में ईडी ने कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के घर छापामार कार्रवाई की है….भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने ईडी कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार और भाजपा को आड़े हाथ लिया.

ALSO READदूल्हे ने की दुल्हन की हत्या

विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है..केंद्र सरकार एजेंडे के तहत छत्तीसगढ़ में यह कार्रवाई कर रही है सोमवार की सुबह ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर-5 और हाउसिंग बोर्ड स्थित निवास पर छापा मारा। केंद्रीय बल के जवानों के साथ दोनों जगह पर पहुंची टीम ने आफिस और घर की जांच शुरू की। विधायक देवेंद्र यादव अपने सेक्टर-5 स्थित निवास पर ही थे। छापे की खबर लगते ही विधायक देवेंद्र यादव के समर्थक, कांग्रेस पार्षद और अन्य नेता उनके घर के बाहर पहुंच गए। उन्होंने विधायक निवास के सामने ही बैठकर ईडी के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। दोपहर के बाद कार्यकर्ता, विधायक निवास के सामने पंडाल लगाकर बैठ गए और ईडी व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।

विधायक देवेंद्र यादव की बड़ी भूमिका के ईडी के पास पुख्ता जानकारी

यह भी बताया जा रहा है कि ईडी के पास इस बात की भी पुख्ता जानकारी है कि कोल घोटाले की राशि की अफरा तफरी में विधायक देवेंद्र यादव की बड़ी भूमिका है। हालांकि ईडी की ओर से कोई आधिकारिक बयान आने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। वहीं विधायक देवेंद्र यादव के समर्थक भी उनके निवास के सामने डटे हुए हैं। शाम को भजन गाने वालों को भी बुलाया गया और वहां पर भजन गाकर ईडी की टीम और केंद्रीय नेताओं की सद्बुद्धि की प्रार्थना की गई। ईडी के खिलाफ प्रदर्शन के लिए पहुंचे कार्यकर्ताओं के लिए भोजन और नाश्ता भी वहीं पर बनाया जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *