Raipur : राजनीतिक बदला लेने की साजिश, ED के छापे पर प्रदेश में सियासत

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के आवास पर लगातार ED के छापे पड़ रहे हैं…कांग्रेस का कहना है कि राजनीतिक बदला लेने के लिए ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है…जिसे लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद ने ईडी और सीबीआई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट को पत्र लिखा है…इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष को भी इससे अवगत कराया है.

ALSO READ Lucknow : MLC लालजी प्रसाद निर्मल का बयान, बाबा साहब की मूर्ति को भी न छुएं अखिलेश

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार प्रमुख ने ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा कि विपक्ष के द्वारा राजनीतिक बदला लेने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके जरिए कांग्रेस नेताओं को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने इसकी शिकायत करने के लिए सुप्रीम कोर्ट और बिलासपुर उच्च न्यायालय को पत्र लिखा है. साथ ही साथ उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर ईडी की कार्रवाई का व्योरा दिया है.

बता दें कि पत्र में उन्होंने ईडी की कार्रवाई को असंवैधानिक बताया है और कहा कि ईडी को कार्रवाईयों का व्योरा सार्वजनिक करना चाहिए.

पहले भी की गई है मांग
कांग्रेस संचार प्रमुख से पहले केंद्रीय एजेंसियों के गलत इस्तेमाल की शिकायत 14 विपक्षी दलों ने की थी. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. इस दौरान उन्होंने ED और CBI पर गलत कार्रवाई का आरोप लगाया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि केंद्र सरकार ने इसका इस्तेमाल विपक्षी दलों को टारगेट करने के लिए कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *