मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई मुद्दों को लेकर बीजेपी को घेरा… विधानसभा में अटके हुए बिलों को लेकर बघेल ने कहा कि… जितने बिल है सब राज्यपाल ने अटका दिए…या तो उसपर हस्ताक्षर करें या लौटाए.
ALSO READ चीन ने दिया पाकिस्तान को धोखा अब पाकिस्तानियों को चीन का वीजा नहीं मिलेगा
वहीं प्रदेश में चल रहे ट्विटर वोट को लेकर उन्होंने कहा कि…रमन सिंह के साथ कोई बैठता नहीं.. अकेले ही मीडिया वालों को बुलाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं… साथ ही लगातार ट्विटर में भी सक्रिय है.प्रदेश भर में बीजेपी के प्रदर्शन और चक्का जाम को लेकर बघेल ने कहा कि…बीजेपी सड़को पर जाम लगाकर आम जनता को परेशान कर रही हैं…कार्यकर्ताओं की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हुई है…ना कि किसी नक्सली हमले में… बीजेपी इसे नक्सली घटना बता रही है…जो कि गलत है.