रायपुर में सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है…सीएम ने कहा कि जेपी नड़्डा को इतिहास की जानकारी नहीं है..वह अपनी इतिहास की जानकारी दुरुस्त करें..
ALSO READ-17 साल बाद पुलिस गिरफ्त में आये महिला के हत्यारे
कांग्रेस सरकार में ट्रिपल आईटी, बांध डैम बने हैं,हमारे पुरखों पूर्वजों की मेहनत को यह इंकार कर रहे हैं,अटल जी के योगदान से इंकार नहीं करना चाहिए, मोदी जी की इतनी भक्ति ना करें..वही सीएम न राशन कार्ड, जातिगत जनगणना समेत कई मुद्दों पर मोदी सरकार को जमकर घेरा है..