रायपुर में रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट का “कलरव अभियान” शुरु हुआ है..जहां विश्वविद्यालय ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन के छात्रों ने सकोरा में पक्षियों के लिए पानी रखा है.
ALSO READ-युवक की गला रेतकर हत्या, भाइयों से चल रहा था जमीनी विवाद
अभियान के तहत भीषण गर्मी में पक्षियों का जीवन बचाने के लिए सकोरा में पानी रखा गया..यह अभियान पर्यावरण प्रेमी, पक्षियों के प्रति अच्छा व्यवाहार रखने वाले अनंत विभूषित, रवि शंकर महाराज ने चलाया है..जिसमें जागरूक, पर्यावरण प्रेमी, विद्यार्थी शामिल हुए हैं..ट्रस्ट ने अपने संस्थानों में भी यह अभियान चलाया है.अभियान में रायपुर की शिक्षण शालाओं के बच्चे भी शामिल हुए हैं..