कांग्रेस के 34 घोटाले के आरोप पर बीजेपी ने पलटवार किया है, पार्टी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि घोटालों पर आरोप लगाना गलत बात नहीं है, लेकिन खुद घोटालों से लिप्त हों और दूसरे पर आरोप लगाएं, ये सरासर गलत है उन्होंने कहा कि 7 जुलाई को प्रधानमंत्री का छत्तीसगढ़ दौरा है, जिसे लेकर कांग्रेस में घबराहट है, इसलिए कांग्रेस ने ये साजिश की है अगर बात करनी ही है तो हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों से करें.