छत्तीसगढ़ से कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने बड़ा बयान दिया है…उन्होंने कहा कि, यह बेहद हास्यास्पद है कि, भाजपा छत्तीसगढ़ महतारी को बचाने के लिए संघर्ष करेगी…
ALSO READ-छग में ईडी की कार्रवाई, कांग्रेस ने किया BJP-ED का पुतला दहन
उन्होंने कहा कि, भाजपा प्रदेश में 15 साल रही, तब महतारी, बच्चो को शोषण हुआ…27 हजार महिलाएं लापता हो गई…15 हजार किसानों ने आत्महत्या कर ली…उन्होंने, 15 साल में एक भी छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति नहीं लगाई…इतना ही नहीं, राम वन गमन पथ को बनाने की याद उनकी सरकार को नहीं आई…लेकिन, अब जब चुनाव को समय आ रहा है…तब उन्हें यह सब याद आ रहा है…