बालोद में सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत के बाद सीएम भूपेश बघेल ने 4-4 लाख रुपए राशि देने की घोषणा की है… सीएम ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी… अपने ट्वीट में सीएम भूपेश ने कहा कि बालोद के पुरूर और चारमा के बीच बालोदगहन के पास हुई सड़क दुर्घटना में साहू परिवार के 10 सदस्यों और डामेश ध्रुव के परिवार को चार-चार लाख रुपये की राशि की घोषणा करता हूं…
ALSO READ-विधायक बृजमोहन अग्रवाल का बयान सीएम बघेल पर साधा निशाना
बता दें कि ये सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे…तभी नेशनल हाइवे 30 पर सामने से आ रहे ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी… हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया… ये सभी लोग धमतरी के ग्राम सोरम भठगांव के रहने वाले थे…