Raipur : 1 दिन के कलेक्टर का निधन, प्रोजेरिया बीमारी से थे ग्रसित

रायपुर में 1 दिन के कलेक्टर शैलेंद्र ध्रुव का निधन हो गया है…परिजनों समेत आस-पास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई है…बता दें, 1 दिन के कलेक्टर शैलेंद्र ध्रुव लाइलाज प्रोजेरिया बीमारी से ग्रसित थे…

ALSO READ Bhopal : राजधानी में चलेंगी CNG बसें, BCLL ने जारी किया टेंडर

इस बीमारी के कारण बचपन में ही उनका शरीर बुजुर्गों जैसा हो गया था…उनसे जब पूछा गया था की उनका सपना क्या है तो उन्होंने बताया था कि उनको कलेक्टर बनना है…इसके बाद उनके इस सपने को पूरा करते हुए राज्य शासन ने 2 साल पहले उन्हें एक दिन का कलेक्टर बनाया था…इतना ही नहीं सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें अपने निवास में आमंत्रित कर उनके साथ भोजन भी किया था… शैलेंद्र ध्रुव के निधन पर सीएम भूपेश ने श्रद्धांजलि दी है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *