रायगढ़ के जुटमिल में लव ट्रायंगल में हुई मनीष पंडा हत्याकांड़ का पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा किया है, पुलिस ने सीसीटीवी, टेक्निकल एनालिसिस और फारेंसिक टीम की मदद से घटना का खुलासा किया, मनीष पंड़ा के साथी सरिता और महेंद्र पटेल ने मिलकर जैक राड से सर पर वार करके मनीष की हत्या कर दी पुलिस ने आरोपी महेन्द्र के घर से कार, आरोपिया के पहने कपडे समेत कई सामान जप्त कर लिए हैं पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लिया है.
Also Read –ट्रक ने 2 महिलाओं को रौंदा, मौके पर सास-बहू की मौत |