लद्दाख की सड़को पर केटीएम चलाते दिखे राहुल गांधी

also read सितम्बर तक बदल जायेगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री ,कांग्रेस नेता ने किया बड़ा दावा

Rahul Gandhi: लद्दाख की सड़कों पर स्पोर्ट्स बाइक चलाते दिखे राहुल गांधी, लोग बोले- धूम 4 का हीरो मिल गया

लोकसभा चुनाव निकट आते देख राहुल गांधी लोगों के बीच जाकर उनसे लगातार मुलाकात कर रहे हैं। बीते कई दिनों से राहुल को कभी ट्रक चलाते तो कभी खेती करते देखा गया है। इस बीच अब राहुल को लद्दाख में स्पोर्ट्स बाइक चलाते देखा गया है। राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बाइक चलाते हुए फोटो शेयर की है। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने अभी से कमर कस ली है। चुनाव निकट आते देख कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी लोगों के बीच जाकर उनसे मुलाकात कर रहे हैं। बीते कई दिनों से राहुल को कभी ट्रक चलाते तो कभी खेती करते देखा गया है। इस बीच अब राहुल को लद्दाख में स्पोर्ट्स बाइक चलाते देखा गया है।

On maiden Ladakh visit, Rahul Gandhi rides bike to Pangong Lake - India  Today

राहुल की इस फोटो पर कई कमेंट भी आए हैं। एक यूजर ने कहा कि अब हमें धूम 4 का असली हीरो मिल गया है। लद्दाख की यात्रा कर रहे राहुल गांधी लेह शहर से सुरम्य पैंगोंग झील तक अपनी केटीएम 390 ड्यूक मोटरसाइकिल पर सवार थे। इंस्टाग्राम पोस्ट में कांग्रेस नेता ने कहा, ” पैंगोंग झील के रास्ते में, बताया की जिसके बारे में मेरे पिता कहा करते थे, यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *