यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर से एक बेहद हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो गया जिसके बाद विपक्ष के नेता राहुल गाँधी ने ट्वीट कर इसका जिम्मेदार सीधा भाजपा को ठहराते हुए हमला बोला हैं।
ALSO READ Barnagar : तेजी से फैल रहा नशे का कारोबार, नशे की लत ने ली युवाओं की जान

वायरल वीडियो में एक प्राइवेट स्कूल की टीचर क्लास में पहाड़ा नहीं सुना पाने की एक छात्र को ऐसी सज़ा दे रही है की जिसने भी इस वीडियो को देखा वो अचंभित रह गया। अब इस वीडियो को दो समुदाय से जोड़कर देखा जा रहा है जिसके बाद विपक्ष के नेताओ का पीड़ित छात्र के घर जमावड़ा लग्न शुरू हो गया है। चलिए एक बार आप भी देखिए इस हैरान कर देने वाले वायरल वीडियो। ….. राहुल गाँधी ने अपने ट्वीट के में लिखते है….. मासूम बच्चों के मन में भेदभाव का ज़हर घोलना, स्कूल जैसे पवित्र स्थान को नफ़रत का बाज़ार बनाना – एक शिक्षक देश के लिए इससे बुरा कुछ नहीं कर सकता।ये भाजपा का फैलाया वही केरोसिन है जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है।बच्चे भारत का भविष्य हैं – उनको नफ़रत नहीं, हम सबको मिल कर मोहब्बत सिखानी है।

हालाँकि राहुल गाँधी के इस ट्वीट पर यूपी के कौशल विकास एवं व्यवसायिक विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस वीडियो पर बोलते हुए कहा की विपक्ष अब इस मुद्दे को राजनैतिक रंग देने का काम कर रहा है जो की ठीक नहीं है।
हालाँकि पीड़ित के माता पिता ने बताया कि घटना के दिन जब उनका बेटा घर आया तो उसका पूरा गाल लाल हो रखा था और पीड़ित बच्चे के चाचा ने उससे सम्बंधित एक वीडियो में उसकी पिटाई की असल वजह देखि और उस वीडियो को लेकर शिक्षिका से बात करने स्कुल गया तो शिक्षिका ने पांच का पहाड़ा याद नहीं होने पर ऐसी सजा देने का यही एक तरीका होता है कहा, जिसके बाद पीड़ित बच्चा और उसके परिजन स्कूल से वापस आ गए. मामले की जब शिकायत पुलिस को शिकायत की गई तो गांव के मोजिज लोगो ने बैठकर ठाणे में फीस वापिस दिलाकर लिखित फैसलानामा करा दिया था और स्कूल ने बच्चे का नाम काट दिया था लेकिन अब जब वीडियो वायरल हुआ तो पीड़ित परिवार अब कारवाई की बात कहता नज़र आ रहा है।

आरोपी शिक्षिका तृप्ति त्यागी ने कैमरों पर अपनी सफाई देते हुए खुद को निर्दोष बताया, साथ ही उन्होंने कहा की मैने कुछ गलत नहीं किया इस लिए उन्हें किसी से डरने की जरुरत भी नहीं है, उन्होंने बताया की वो विकलांग है इसी वजह से वो अपनी सीट से नहीं उठ सकती थी। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है लेकिन इस ज्यादा तूल दिया जा रहा है. जबकि मेने उनसे इसकी मांफी भी मांग ली थी तब भी वो इस मामले को ज्यादा बढ़ावा दे रहे है।