कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस समय एक सप्ताह के लिए अमेरिका दौरे पर है। अपनी यात्रा के दौरन राहुल ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात कर उन्हें संबोधित किया.
ALSO READ किसान को अचानक बाघ ने बनाया अपना निवाला

इस दौरान उन्होंने अपनी भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए देश की राजनीति के बारे में बात की और भारतीय जनता पार्टी समेत आरएसएस पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा, राजनीति के लिए जिन संसाधनों की जरूरत पड़ती है उन्हें बीजेपी और आरएसएस नियंत्रित कर रही है। वहीं कुछ लोग राहुल के यात्रा को लेकर सवाल उठा रहे है और कह रहे है कि राहुल गांधी उस वक्त अमेरिका पहुंचे हैं, जब प्रधानमंत्री मोदी भी अमेरिका के राजकीय यात्रा पर जाने वाले हैं।इसी महीने के तीसरे हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जो बाइडेन के आधिकारिक आमंत्रण पर व्हाइट हाउस के मेहमान होंगे और व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बाइडेन, उनके लिए डिनर पार्टी का आयोजन करेंगे।

लिहाजा, सवाल ये उठ रहे हैं, कि पीएम मोदी की यात्रा से ठीक पहले राहुल गांधी अमेरिका में जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साध रहे हैं, भारत सरकार को कटघरे में खड़ा रहे हैं, क्या वो भारत का अपमान कर रहे हैं? क्या वो विदेश में भारत के प्रधानमंत्री की गरिमा को गिरा रहे हैं? और सबसे बड़ा सवाल ये, कि राहुल गांधी ऐसा क्यों कर रहे हैं?आइये हम आपको बताते कि आखिर राहुल ने मोदी को लेकर अमेरिका में क्या कुछ कहा है .राहुल ने जब सैन फ्रांसिस्को में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. तो उस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा, मुझे लगता है कि नया संसद भवन का उद्घाटन असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए है. बेरोजगारी, महंगाई, नफरत, शिक्षा संस्थानों में कमी जैसे जैसे मुद्दों पर बीजेपी चर्चा नहीं चाहती है. इसलिए इन सब मुद्दों को आगे किया जा रहा है.राहुल ने आरोप लगाया कि उन्होंने (बीजेपी) ने पूरी कोशिश की कि हमारी भारत जोड़ो यात्रा को रोका जा सके. उन्होंने पुलिस और एजेंसियों का इस्तेमाल किया.लेकिन वे अपनी हर कोशिश में असफल हुए. आप सबने हमारी मदद की, इसलिए कुछ भी हमारे खिलाफ काम नहीं किया. इतना ही नहीं राहुल ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा.

राहुल ने कहा, मुझे लगता हैं कि पीएम मोदी से कहा जाए कि वे भगवान के सामने बैठ जाएं, तो वे भगवान को समझाने लगेंगे कि ब्रह्मांड में क्या चल रहा है. भगवान भी भ्रमित हो जाएंगे कि उन्होंने क्या बनाया है. भारत में यही चल रहा है. भारत में यही चल रहा है. भारत में कुछ लोग ऐसे हैं, जो सबकुछ जानते हैं. जब वे वैज्ञानिक के पास जाते हैं, तो उन्हें विज्ञान के बारे में बताते हैं, जब वे इतिहासकार के पास जाते हैं, तो उन्हें इतिहास के बारे में बताते हैं. आर्मी को युद्ध के बारे में, एयरफोर्स को उड़ने के बारे में सबको सबकुछ बताते है। राहुल गाँधी कोई पहली बार विदेश में मोदी सरकार की कढ़ी आलोचना नहीं की है इससे पहले भी राहुल गाँधी कई बार अपने विदेशी यात्रा दौरान बीजेपी , आरएसएस और मोदी सरकार निशाने पर लिया है अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या राहुल जिस तरीके से मोदी सरकार पर हमलावर है उससे की नरेंद्र मोदी के अमेरिकी यात्रा कितना प्रभाव पड़ेगा