Raebareli: दबंगों के गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया शहर ,गैंगवार लगातार जारी

बेलगाम दबंगों के गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया शहर। देर रात आपसी रंजिश के चलते 2 लोगों को मारी गई गोली, गोली लगने से घायल दोनों युवकों की हालत बेहद गंभीर है ,दोनों घायलों को इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया हैं।

ALSO READ MORENA : पुलिस थाने से हथियार के दम पर अपहरण कर नाबालिक के साथ दुष्कर्म

ये पूरा मामला मील एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल्लू के पुरवा गांव का है ,जहां आपसी रंजिश को लेकर दबंगों ने दीपक सोनकर उम्र 32 व अरुण सिंह उम्र 23 वर्ष को गोली मारकर हत्या कर दी हैं। जिसमें दीपक सोनकर के गले को गोली चीरती हुई बाहर निकल गई। वहीं अरुण सिंह को पीठ में गोली लगी है। गोली लगने के बाद दोनों युवक लहूलुहान होकर वहीं जमीन पर गिर पड़े। जैसे ही मोहल्ले वालों को गोली चलने की सूचना मिली तो मोहल्ले में हड़कंप मच गया।

आनन-फानन में दोनों घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया लेकिन दोनों घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था । वहीं गोली मारने के बाद चारों दबंग आराम से मौके से फरार हो गए घायलों के परिजनों ने चार लोगों को नामजद करते हुए मिल एरिया थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *