रायबरेली में शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है…युवती ने बताया कि, बरौलिया के अशोक कुमार ने शादी का कहकर उसको 2 साल पुणे में रखा, और उसके साथ अवैध संबंध बनाया.
ALSO READ Burhanpur : ग्रामीणों ने घेरा संयुक्त दफ्तर, जंगल कटाई का किया विरोध
लेकिन जब लड़की ने शादी की कहा, तो अशोक कुमार उसके साख मारपीट करने लगा…और उसका गर्भपात भी कराया…बाद में लड़की को छोड़कर चला गया…जिसकी शिकायत लड़की ने सलोन पुलिस से की थी…लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई…जिसके बाद युवती ने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी से न्याय की गुहार लगाई है..