RaeBareli- रायबरेली पुलिस ने एक होटल में छापेमारी कर सेक्स रैकेट पकड़ा है। पुलिस ने होटल संचालक समेत तीन लड़कियों और दो पुरुषों को हिरासत में लिया है। मामला हरचंदपुर थाना इलाके के वृंदावन होटल का है।
ALSO READ आजमगढ़ के सांसद निरहुआ का बयान शिवपाल यादव को बताया छोटा मोटा नेता

यहां काफी दिनों से पुलिस को अनैतिक गतिविधियों के संचालन की जानकारी मिल रही थी। आज देर रात सीओ महाराजगंज अरुण नौहार की अगुवाई में पुलिस ने छापेमारी की तो यहां तीन युवतियां और दो युवक आपत्तिजनक हालत में मिले गए। पुलिस को कमरे से अपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई हैं। पुलिस ने तीन युवतियों समेत होटल मालिक और दो पुरुषों को हिरासत में लेकर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

वही इस मामले की लगातार शिकायत कर रहे ग्राम प्रधान राजकुमार सिंह डिडौली व ग्राम वासियों ने पुलिस द्वारा की जा रही खानापूर्ति को लेकर आक्रोश जताया वहीं एसपी कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की और इस तरह के हो रहे अनैतिक कार्यों को लेकर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।