Raebareli News : अनियंत्रित ट्रक, कार पर पलटा हादसे में 5 लोगों की मौत

प्रयागराज एनएच 30 के भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज में दर्दनाक हादसा हो गया। प्लाई ऐश लदा ओवरलोड डम्फर अनियंत्रित होकर इको स्पोर्ट कार पर पलट गया जिससे कार सवार पांच लोगो की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 3 बच्चे बच गए जिसमे से एक बच्चे को अस्पताल लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। हादसा उस वक्त हुआ जब दो परिवार के लोग ढाबे से खाना खा करके  वापस रायबरेली की तरफ लौट रहे थे तभी एक डम्फर अनियंत्रित होकर गाड़ी के ऊपर पलट गया। हादसे से एनएच पर अफरा तफरी मच गई, स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी और मिलकर गाड़ी में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया। घायलों को अस्पताल लाया गया जिसमें से पांच लोग मृत अवस्था मे जिला अस्पताल पहुंचे। मृतकों दो बच्चे दो महिला और एक पुरूष शामिल है। मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए सीएमओ ने बताया कि हादसा भदोखर थाने के मुंशीगंज में हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *