अतीक अहमद के हत्या के बाद उठने लगे सवाल, प्रयाग राज से लखनऊ पुलिस कटघरे में

प्रयागराज में हुए उमेशपाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी असद अहमद और शूटर गुलाम का काम तमाम हो गया है। दोनों की झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम के बाद डेडबॉडी को रखा गया था। जिसके बाद सुरक्षा कारणों के मद्देनजर पुलिस शवों को लेकर प्रयागराज पहुंची है।

ALSO READ Jagdalpur : जगदलपुर पहुंचे डॉ.रमन सिंह, सरकार पर साधा निशाना

उमेशपाल हत्याकांड में यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मफिया अतीक अहमद के बेटे अतीक अहमद और शूटर गुलाम को झांसी में एनकाउंटर के दौरान ढेर कर दिया। दोनों की डेड बॉडी को प्रयागराज में दफनाया जाएगा। कहते हैं कि काले कारनामों का एक दिन बड़ा और कड़ा खामियाजा भुगतना ही पड़ता है। यही आज दुर्दांत माफिया अतीक के साथ हो रहा है। वो, उसकी पत्नी और परिवार जिस बेटे असद को सबसे ज्यादा चाहता था, आज उसके कफन दफन तक में शामिल नहीं हो पाया।

अतीक के पूरे कुनबे की हालत आज बर्बाद होने की दिशा में साफ नजर आ रही है। Kud अतीक, उसका भाई अशरफ जेल में है। हाल फिलहाल इनको कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। दो बेटे और बहनोई भी जेल में, दो बेटे जुवेनाइल में, पत्नी फरार, बहन और भांजी तक फरार हैं। हालत यह है कि कल एनकाउंटर में मारे गए बेटे के सुपुर्द ए खाक में कोई मिट्टी तक नहीं दे पाएगा।इस बीच पहली बार गुलाम की मां का बयान आया है। गुलाम के एनकाउंटर पर उसकी मां खुशनुदा ने कहा कि गलत काम का नतीजा गलत ही मिलता है। उन्होंने कहा, “जितने भी गंदा काम करने वाले हैं वह जिंदगी भर याद रखेंगे।”उन्होंने आगे कहा, ” हमारे हिसाब से UP-STF ने गलत नहीं किया। तुमने किसी को मारकर गलत किया और जब तुम्हारे पर कोई आया तो हम उसको गलत कैसे कहें?”

मीडियाकर्मी बनकर आए थे दो बदमाश
शनिवार को तीसरे दिन धूमनगंज थाने के लॉकअप में बंद अतीक व अशरफ से एटीएस ने हथियार तस्करी की बाबत पूछताछ की थी। रात लगभग साढ़े दस बजे जब दोनों को रूटीन मेडिकल चेकअप के लिए कॉल्विन अस्पताल ले जाया जा रहा था। तभी मीडियाकर्मी बनकर तीन बदमाश बाइक से आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *