विज्ञान चाहे कितना भी आगे बड़ गया हो लेकिन ग्रामीण इलाकों में आज भी लोग बिना अखबार, टीवी के मौसम का पूर्वानुमान लगाने का दावा करते हैं. उनका मानना है कि ऐसे टोटके या विधि है, जिससे उन्हें मौसम का पता चल जाता है.
ऐसा ही एक टोटका बुंदेलखंड क्षेत्र में प्रचलित है.. जो पुरानाखेड़ गांव में देखने को मिला .. यहां एक टिटहरी पक्षी ने एक खेत में 4 अंडे रखे है.. इन अंडों को देखकर गांव के लोग मौसम का पूर्वानुमान लगाते हुए अच्छी बारिश होने की बात कह रहे है.. गांव के 78 वर्षीय बुजुर्ग धनीराम राजपाली कहते हैं अगर टिटहरी 4 अंडे देती है और अंडे की नौक नीचे की तरफ होती है तो 4 माह बारिश होना तय है जैसा कि वह अपने बुजुर्गो से भी सुनते और देखते आ रहे हैं, वह बताते है अगर टिटहरी के अंडों की नोक आसमान की तरफ हुई तो खंड वृष्टि के आसार रहते हैं.. यहां टिटहरी ने 4 अंडे रखे है और उनकी नोक जमीन की तरफ है इससे अच्छी बारिश होने की उम्मीद है…