ग्वालियर में एक निजी स्कूल की बस मांडरे वाली माता मंदिर के पास पलट गई… बस में करीब 38 बच्चे सवार थे… हादसे में दो बच्चों सहित एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गए.घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ALSO READED के छापे के बाद छत्तीसगढ़ में चढ़ा सियासी पारा
घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार भी मौके पर और स्थिति का जायजा लिया.इस दौरान बस में तकरीबन 38 से 40 बच्चे सवार थे घटना स्थल के समीप स्थित गैरेज संचालक पप्पू भाई किसी के टकराने की आवाज आई।जब उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो स्कूली बस पलट गई थी जिसमें बच्चे और एक महिला बस के नीचे फसी हुई थी। उन्होंने अपने मैकेनिकों और स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे बच्चों को कांच तोड़कर बाहर निकाला और बस के नीचे फसी महिला को जेक लगाकर बाहर निकाला।

इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं, इनमें दो स्कूली बच्चे और एक गर्भवती महिला शामिल है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।