होली पर भारत आएंगे ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज 8 से 11 मार्च तक भारत के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ ऑस्ट्रेलिया के व्यापार और पर्यटन मंत्री डॉन फैरेल और एक उच्च-स्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल आएंगे।

ALSO READ हेमा मालिनी ने गाया होली का भजन, राधारमण मंदिर में की होली के भजन की लॉन्चिंग

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा क‍ि भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों के अलावा सहयोग के क्षेत्रों पर चर्चा करने के लिए PM मोदी और PM अल्बनीज वार्षिक शिखर सम्मेलन का आयोजन करेंगे। PM अलबनीज दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे।

चौथे टेस्ट को लेकर बड़ा अपडेट आया है. पीएम नरेंद्र मोदी 9 मार्च को गुजरात दौरे पर आएंगे और भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बैठकर देखेंगे. इस दौरान उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंटनी अल्बनीज भी होंगे.राज्य भर के बीजेपी कार्यकर्ता भी टेस्ट मैच देखने पहुंचेंगे.जानकारी के मुताबिक करीब 500 कार्यकर्ता क्रिकेट मैच का लुत्फ उठाएंगे.

तीसरे टेस्ट की बात करें तो टीम इंडिया ने इंदौर में बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया. टीम इंडिया के बल्लेबाज न तो पहली पारी और ना ही दूसरी पारी में कोई कमाल दिखा सके. सिर्फ चेतेश्वर पुजारा ही 59 रन की पारी खेल पाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक झटका जरूर लगा लेकिन जीत उनकी झोली में आ गिरी. बल्लेबाज ट्रेविस हेड और लाबुसेन ने 78 रन की नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. वहीं, मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी गेंदबाज नाथन लियोन को मिली. इससे पहले दूसरे दिन 60.3 ओवर में भारत 163 रन पर आलआउट हो गया था, जिससे कंगारूओं को 76 रनों का जीत के लिए लक्ष्य मिला था. गेंदबाज नाथन लियोन ने दोनों पारी में 11 विकेट झटके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *