इंदिरा गाँधी के बाद प्रधानमंत्री मोदी 40 साल बाद पहुंचे ग्रीस

also read UP:गाड़ियों में धर्म, जाति, व काली फिल्म लगाने वालों के ऊपर होगी कड़ी कार्रवाई

PM Modi in Greece: ग्रीस पहुंचे पीएम मोदी, 40 साल बाद किसी भारतीय  प्रधानमंत्री का दौरा, देखिए वीडियो, पढ़िए बड़ी बातें - PM Modi reached  Greece visit of an Indian Prime Minister

ब्रिक्स सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के दौरे पर ग्रीस पहुंचे हैं। गौरतलब यह है कि करीब 40 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री ग्रीस के दौरे पर है। प्रधानमंत्री मोदी से पहले 1983 में इंदिरा गांधी ग्रीस गई थीं। यहां पर वह ग्रीस के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे और बैठक के बाद भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ग्रीस की अपनी पहली यात्रा पर एथेंस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। पीएम मोदी के स्वागत के लिए ग्रीस के विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेत्रिटिस एथेंस एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां पर काफी उत्साह के साथ उनका स्वागत किया गया। ग्रीस पहुंचने पर होटल ग्रांडे ब्रेटेन के बाहर जुटे भारतीय प्रवासियों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। पीएम मोदी एथेंस के होटल ग्रांडे ब्रेटेन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्वागत करने के लिए होटल के बाहर एकत्र हुए भारतीय प्रवासियों से भी मुलाकात की। एथेंस में भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी को ग्रीक हेडड्रेस भेंट की और गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। ग्रीस में अपने दौरे पर पीएम मोदी ग्रीक राष्ट्रपति कतेरीना सकेलारोपोलू के साथ भी बैठक करेंगे।

Modi in Greece: First Visit by Indian PM in Four Decades | Check Full  Itinerary - News18

पीएम मोदी अपने यूनानी समकक्ष किरियाकोस मित्सोटाकिस से मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के बीच संबंधों को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। वह दोनों देशों के कारोबारी नेताओं से भी बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने आखिरी बार सितंबर 2019 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर न्यूयॉर्क में ग्रीक प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। आपको बता दे की भारत और ग्रीस के बीच सभ्यतागत संबंध हैं, जो हाल ही के वर्षों में समुद्री परिवहन, रक्षा, व्यापार और निवेश संबंधित क्षेत्रों में सहयोग के माध्यम से काफी मजबूत हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *