also read एक तरफ पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा है ,वही बॉर्डर पर हमारे जवान आज भी सीना ताने खड़े है

देश अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है . इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया. लोक सभा चुनाव नज़दीक है ऐसे में पीएम मोदी ने आख़िरी बार लाल किले से भाषण दिया.पीएम ने 90 मिनट तक देश को संबोधित किया.पीएम ने शुरूआत में कहा कि पूर्वोत्तर में विशेषकर मणिपुर में जो हिंसा का दौर चला, उसमें कई मासूमों की जानें चली गई. हमारी मां-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ.लेकिन अब कुछ दिनों से मणिपुर से लगातार शांति की खबरें आ रही हैं .मणिपुर हिंसा का समाधान केवल शांति से ही किया जा सकता है.

मणिपुर मामले में केंद्र और राज्य सरकार समाधान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. मोदी ने जनता से कहा कि अगर आपने भाजपा सरकार को अपना समर्थन दिया.तो मैं अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से देश की उपलब्धियों और विकास को आपके सामने रखूंगा.

पीएम ने साथ ही कहा की आज के समय में हमारे देश को परिवारवाद और तुष्टीकरण ने बर्बाद कर दिया है. हमें तीन बुराइओं से एक साथ लड़ना है भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण आप मुझे बताइए कि किसी राजनैतिक दल का प्रभारी केवल एक ही परिवार कैसे हो सकता है? उनके लिए उनका जीवन मंत्र है- परिवार की पार्टी, परिवार द्वारा और परिवार के लिए.आख़िरी में पीएम ने लाल किलें की प्राचीर से सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद दिया.बता दे कि 2016 में पीएम मोदी ने 94 मिनट तक का सबसे लंबा भाषण दिया था और इस बार पीएम ने 90 मिनट का भाषण दिया.