फिल्मों में तो भूत प्रेत आत्माओँ से बात करते हुए कई सीन आपने देखे होंगे …लेकिन हकीकत में भी ऐसा हुआ है जी हां मामला प्रयागनगर का है जहां चौकी प्रभारी ने मृत व्यक्ति से बात की …
ALSO READ गंगा में मिला एक युवती का शव ,मृतिका के हाथ और पैर रस्सी से बंधे
यमुनानगर क्षेत्र के घूरपुर थाना अंतर्गत गौहनिया चौकी प्रभारी ताराचन्द को ये हुनर हासिल है … चौकी क्षेत्र के खटंगिया गांव निवासिनी प्रतिभा देवी का एक मामला था… जिसमे चौकी प्रभारी ने बिना मौका मुआयना किये.. बिना जानकारी लिए… अपनी रिपोर्ट मे यह दिखा दिया कि …आवेदिका के पति से फोन पर उनकी बात हो गई है… वह किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते है…चौकी प्रभारी ये भूल गए की रिपोर्ट में शिकायत कर्ता के पति को स्वर्गीय बताया है..और आवेदिका ने भी इस बात की पुष्टि की ..उसके पति की 2 वर्ष पहले ही मृत्यु हो चुकी है… बड़ा सवाल यह उठता है कि चौकी प्रभारी ताराचन्द किसके भरोसे बिना मौका मुआयना किये, बिना किसी जानकारी के कैसे रिपोर्ट लगा देते हैं.. .सवाल ये भी के क्या इसी तरह यूपी की पुलिस शिकायतों को रफा दफा करती है या शिकायत लिखते वक्त अफसर नींद में होते है..