प्रयागराज-अतीक गैंग के सबसे बड़ा व भरोसेमंद शूटर का गैंग लिस्ट से नाम गायब

उमेश पाल हत्याकांड के बाद जहां एक तरफ पुलिस अतीक अहमद के गैंग मेंबर की तलाश में खाक छान रही है वहीं दूसरी ओर उमेश पाल हत्याकांड के महज़ 15 दिन पहले अतीक़ गैंग मेंबर्स की जो सूची जारी की उसमें से एक ऐसा नाम गायब है जो साल 2020 में पुलिस की तरफ से जारी की गई अतीक़ गैंग मेंबर की सूची में टॉप पर यानी पहले नंबर पर था । आबिद प्रधान नाम का यह शार्प शूटर अतीक़ का राइट हैंड माना जाता है और बीएसपी एमएलए राजू पाल हत्याकांड में अतीक़ अहमद के साथ मुख्य आरोपी था ।

ALSO READ-क्या छूने और हाथ मिलाने से फैलता है टीबी ? जाने क्या है कारण, उपाय और लक्षण


आबिद प्रधान के ऊपर 35 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें सुरजीत अल्तमा दोहरा हत्याकांड और साल 2006 में उमेश पाल के अपहरण का मामला भी शामिल है ।


लेकिन अतीक अहमद के राइट हैंड व सबसे भरोसेमंद शार्प शूटर का नाम गैंग लिस्ट से गायब होना प्रयागराज पुलिस की कार्यशैली सवाल खड़े कर रहा है ।


सवाल ये है कि 2020 में जो गैंग का सबसे बड़ा नाम था वो अचानक गायब कैसे हो गया ……उमेश पाल हत्याकांड के 15 दिन पहले 9 फरवरी 2023 को प्रभारी डीसीआरबी द्वारा जारी अतीक अहमद के 121 सदस्यों की गैंग लिस्ट में आबिद प्रधान का नाम नहीं है ।


आबिद प्रधान अतीक अहमद गैंग का सबसे हार्डकोर क्रिमनल हैं । आबिद प्रधान पर राजूपाल व सुरजीत अलकमा हत्याकांड समेत हत्या, डकैती, लूट, गैंगरेप, पुलिस पर हमले साहित 34 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उमेश पाल को अपहरण करके बयान बदलवाने के मुकदमें में भी नामजद मुल्जिम है । पुलिस ने आबिद प्रधान का नाम अतीक अहमद गैग के 121 सदस्यों की लिस्ट से नाम हटाकर 58 सहयोगियों की लिस्ट में डाल दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *