मामला यूपी के प्रतापगढ़ जिले का जहां दूल्हे को को दहेज मांगने पर उसे पेड़ से बांध दिया ,और उसके रिश्तेदारो को भी बंधक बनाया.आपको बता दे की दूल्हे और उसके घरवाले जयमाला के बाद से दहेज़ की ज्यादा डिमांड करने लगे जिससे लड़की के घर वाले नाराज हो गए और रस्सी से दूल्हे और उसके रिश्तेदारो को रस्सी से पेड़ में बांध दिया।
ALSO READ-बुजुर्गों से बुरा बर्ताव क्यों ?
घरातियो ने बरातियों पर नशे में टल्ली होने का लगाया आरोप,जौनपुर जिले के सुजानगंज से आई थी बरात,दूल्हे को पेड़ से बांधने का वीडियो हुआ वायरल,सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी,मांधाता थाना के हरखपुर गांव का बताया गया वीडियो