मामला यूपी के मिर्जापुर का है जहां योगी और मोदी को लेकर आपसी विवाद के कारण एक युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. गाड़ी चालक ने मोदी योगी की तारीफ करने वाले युवक को अपने गाड़ी से कुचल कर मार डाला घटना के बाद वह अपने दूसरे साथी के साथ बाइक से फरार हो गया .युवक की मौत की खबर जब उसके घर वालों को पता चली तो वह शव लेकर मिर्जापुर और प्रयागराज हाईवे पर पहुंचकर हंगामा किया और गिरफ्तारी की मांग करने लगे मौके पर पुलिस पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया
ALSO READ- जी-20 को लेकर बैठक, 26 से 28 जून तक आयोजन

जानकारी के मुताबिक विद्यांचल थाना क्षेत्र के कोहली गांव के रहने वाले राजेश दुबे रविवार को रात अपने भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए कई साथियों के साथ मिर्जापुर गए थे और सभी सोमवार को वापसी कर रहे थे। मृतक भाई ने बताया कि जब वह सोमवार को सुबह लौट रहे थे तो गाड़ी में बैठे महोखर गांव के पूर्व प्रधान धीरेंद्र पांडे के साथ राजनीति पर चर्चा होने लगी इसी बात में राजेश दुबे को बोलोरो चालक अमजद निवासी विजयपुर का रहने वाला से विवाद हो गया और धीरेंद्र पांडे ने मामले को थोड़ा शांत कराया उसके बाद जब धीरेंद्र पांडे अपने गांव पर उतर गया इस पर कुछ दूर जाने पर चालक ने राजेश दुबे को उनके घर के पास ना उतारकर सड़क पर ही उतार दिया और गाड़ी से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया।