मध्य प्रदेश में तेज़ हुआ पोस्टरवार, कमलनाथ बने दबंग

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर पलटवार कर रही है .नए घटनाक्रम में भोपाल के बाजारों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के पोस्टर लगाए गए हैं. इनमें उन्हें वॉन्टेड बताया गया है. इन पोस्टर में स्कैनर भी दिया गया है. इसमें लिखा है कि 15 माह के घोटाले देखने के लिए मोबाइल से स्कैनर को स्कैन करें. पोस्टर में लिखा है कि 15 माह की सरकार में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने किए घोटाले किए हैं.

ALSO READ-चोरी के शक दलित युवक को घर से अगवा कर की पिटाई, वीडियो सामने आने के बाद केस दर्ज

कमलनाथ के पोस्टर्स पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बयान दिया कि मुझे सुबह कुछ मीडिया के मित्रों माध्यम से इस बात की जानकारी मिली है.उन्होंने अपने 15 महीने की सरकार में जनता के लिए ऐसा किया होगा इसके चलते उनके लिए इस तरह के शब्दों प्रयोग किया जा रहा है उन्होंने कहा कि किसी पर इस तरह के टैग लगना इस बात का प्रतीक होता है आप करप्शन नाथ थे आपने जनता के कामों में कमीशन लिया होगा.कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि वह तो हर चीज का जिम्मेदार बीजेपी को बताते हैं जबकि इस सब का बीजेपी से नहीं है कोई लेना देना.

सागर की घटना पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि सरकार ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए है.जो भी दोषी होगा वह बख्शा नहीं जाएगा। यह बीजेपी की सरकार है हम केवल कहते नहीं हैं बल्कि करके भी दिखाते हैं. वहीं ध्रुव प्रताप के कांग्रेस में शामिल होने पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने सबको सम्मान दिया है.मैं सबका सम्मान करता हूँ भारतीय जनता पार्टी ने चाहे ध्रुवप्रताप सिंह हो या कोई और हो सबको सम्मान दिया है.वो दो बार अध्यक्ष रहे। विधायक को मंत्री का दर्जा दिया है अब उनके मन में जो भी आया हो. अपशब्द बोलने के मामले पर खुद पर लग रहे आरोपों पर कहा कि मैं खुले मन के साथ कह रहा हूँ ,आप कैसे विश्वास कर सकते है कि मैं किसी को अपशब्द कह सकता हूँ. ये सब दिख रहा है और अब राजनीति शुरू हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *