दौरे पर सियासत ! छत्तीसगढ़ के बात हमर साथ

बस्तर की सरजमीं से प्रियंका वाड्रा गाँधी ने जहाँ बस्तर के संघर्ष का जिक्र किया वहीं भाजपा पर भी निशाना साधा… जगदलपुर के लाल बाग मैदान में ‘भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम में प्रियंका ने कहा कि भाजपा की 15 साल की सरकार ने बस्तर के लोगों को सरकार पर निर्भर बनाया…आत्मनिर्भर नहीं…

ALSO READ-गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग, लगभग 17 एकड़ फसल जलकर राख

प्रियंका ने भूपेश बघेल सरकार की भी दिल खोलकर तारीफ़ की…और मुख्यमंत्री की भी तारीफों के पुल बांधे…गांधी परिवार जिस मजबूती से भूपेश बघेल के साथ खडा है…उससे यह तो साफ़ है कि बघेल को फिलहाल कोई चुनौती संगठन में नहीं है…लेकिन भाजपा ने प्रियंका के दौरे में सरकारी तंत्र के दुरूपयोग पर सवाल उठाया…तो भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए भाजपा को रमन सिंह का कार्यकाल याद दिलाया है…क्या चुनाव से पहले प्रियंका के दौरे से कांग्रेस और मज़बूत होगी…और प्रियंका के दौरे में सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग के आरोप कितने दमदार हैं…यह जानने की कोशिश करेंगे …लेकिन पहले सुनते हैं इस बारे में क्‍या कह रहे हैं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *