छत्तीसगढ़ में किसानों को दी जा रही सौगातों पर सियासत शुरू हो गई है… सीएम भूपेश बघेल ने ऐलान किया है कि अब सरकार प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदेगी.
ALSO READ बाहुबली के ब्लॉक प्रमुख भतीजे को बड़ी राहत, गैंगरेप व एससी-एसटी में जमानत

यह घोषणा किसानों के वोट बैंक को साधने के लिए की गई है… किसानों पर शुरू से ही भूपेश बघेल की नजर है… पिछले सीजन में उन्होंने रिकॉर्ड धान खरीदी करवाई थी… गाय का गोबर और गोमूत्र खरीदने की व्यवस्था की थी… इसके बाद बजट में किसानों के लिए विशेष प्रावधान किए… और अब धान खरीदी का दायरा बढ़ाने की घोषणा करके उन्होंने चुनाव से पहले मास्टर स्ट्रोक खेला है… उधर बघेल की इस घोषणा को पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने डर में की गई घोषणा बताया है.
क्या इस बार छत्तीसगढ़ के चुनाव में किसान प्रमुख मुद्दा बनने वाले हैं… और किसानों को मिल रही सौगातों का भाजपा के पास क्या जवाब है… यह जानने की कोशिश करेंगे लेकिन पहले सुनते हैं… इस बारे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल… नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और बृजमोहन अग्रवाल का क्या कहना है.