भोपाल – कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार ने धर्मांतरण कानून को रद्द करने के मामले में मध्यप्रदेश में सियासत तेज हो गई है। बीजेपी ने कांग्रेस पर जिहादी मानसिकता वाली सरकार बताया है।
ALSO READ प्रेमजाल में फंसाकर युवक ने साथी के साथ मिलकर युवती को बनाया हवस का शिकार

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कांग्रेस के जीन में सिर्फ अंग्रेजों का ही नहीं मुगलों का भी जीन है। बीजेपी के इस आरोप का कांग्रेस की तरफ से भी जवाब दिया गया है। कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को पहले मोहन भागवत को यह बताना चाहिए कि बीजेपी के डीएनए क्या है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने यह कहा था कि सबका डीएनएस फिर बीडी शर्मा को कांग्रेसी देने में क्या अलग दिखाई दिया है। कांग्रेस ने भागवत जी की बात को ध्यान में रखते हुए यह मान लिया है कि सब का डीएनए एक है। अब वीडी शर्मा को मोहन भागवत को इस बारे में जानकारी देनी चाहिए।

गुप्ता ने कहा कि मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार ने धर्मांतरण का कानून बनाया था। इस कानून में प्रावधान था 7 साल की सजा का, बीजेपी ने 10 साल की सजा के तौर पर संशोधन कर वाहवाही लूटी थी। राज्य सरकारों का अधिकार है कि वह कानून में संशोधन कर सकती है। इसकी पूरी प्रक्रिया होती है विधानसभा में प्रस्ताव जाता है। कर्नाटक में भी इसी प्रक्रिया का पालन किया गया है लेकिन मध्य प्रदेश में बीजेपी के नेताओं को सबसे ज्यादा दर्द हो रहा है।