सूरत कोर्ट के फैसले के बाद संसद से राहुल गांधी के निष्कासन पर देशव्यापी प्रदर्शन जारी है… छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सत्याग्रह और प्रदर्शन किया है… सभी जिलों में गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेसियों ने मुंह पर पट्टी बांधकर और ताला लटका कर विरोध जताया… चुनावी वर्ष में इस सत्याग्रह के सियासी मायने हैं… राहुल के साथ हुए कथित अन्याय को कांग्रेस चुनावी मुद्दा बना रही है…
ALSO READ-भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मां ने लगाया आरोप… समर ने कराई हत्या
सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि कांग्रेस गोरों से नहीं डरी… तो काले अंग्रेजों से क्या डरेगी… कांग्रेस ने मोदी सरकार को तानाशाह और निरंकुश बताया है… उधर भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि कांग्रेस का विरोध किस तरफ है यह स्पष्ट नहीं है… कांग्रेस कोर्ट के फैसले के विरोध में है या फैसले के बाद की गई कार्रवाई के विरोध में… कांग्रेस को इस प्रदेशव्यापी विरोध से कितना चुनावी फायदा होगा… और भाजपा छत्तीसगढ़ में ओबीसी का मुद्दा कितने प्रभावी तरीके से उठा सकेगी… यह जानने की कोशिश करेंगे…लेकिन पहले सुनते हैं इस बारे में सीएम भूपेश बघेल..और भाजपा संसद सुनील सोनी के बयान…