ED के छापे के बाद छत्तीसगढ़ में चढ़ा सियासी पारा 

ED की रेड को लेकर अब प्रदेश में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के बीच सियासी पारा कार्रवाई के साथ ही चढ़ गया है। क्योंकि सभी कांग्रेस नेता अधिवेशन के आयोजन को सफल बनाने के लिए जुटे थे।

ALSO READटेरर फंडिंग के खिलाफ फिर एक्शन में एजेंसी

इसी बीच आज तड़के ही ईडी की टीम उनके घरों में जा धमकी। इससे सियासी गलियारों में एक बार फिर कांग्रेस और बीजेपी में ठनी है।इस कार्रवाई से कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है। आनन-फानन प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने अपने बयान जारी किया है। उन्होंने ED की कार्रवाई को बीजेपी की साजिश बताया। कहा, जब-जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डरते हैं, तब-तब वे ED का भय दिखाने लगते हैं। बीजेपी कांग्रेस से डरी हुई है। यही वजह है कि वह ईडी का इस्तेमाल करते हैं।

सीएम ने कहा था, यहां चुनाव तक कई बार ईडी आएगी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (RAIPUR NEWS)  ने कहा था, ईडी को राजनीतिक हथियार के रूप में केंद्र सरकार इस्तेमाल कर रही है। चुनाव तक कई बार यहां ईडी की कार्रवाई की जाएगी। जबकि रमन सिंह कोयला घोटाले में शामिल लोगों को मुख्यमंत्री द्वारा संरक्षण देने का आरोप लगाते रहे हैं। बहरहाल, एक बार फिर ईडी की इस कार्रवाई के चलते सियासत गरम होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *