पांच दिनों तक रखा महिला कल्याण विभाग के सखी वन स्टाफ सेंटर के क्वार्टर में लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल । महिला कल्याण विभाग के अधिकारी ने कहा की हरियाणा की रहने वाली इस महिला को सुखपुरा पुलिस ले आई थी
ALSO READ नाबालिग आदिवासी युवती से दुष्कर्म के आरोपी फरहान पठान का मकान ध्वस्त

उनके पास उसके पति के कहने पर ही महिला पुलिस वालों ने बंधा था हाथ पैर जो की यह ठीक नही है। पांच दिनों तक नही दी गई एक भी दवा नाही कराया गया मेडिकल।बेबस ,लाचार,और मानसिक रूप से विछिप्त महिला पर दया और शाहयोग के बजाय बलिया के सुखपुरा पुलिस वालों द्वारा क्रूरता की यह तसवीरे देखिए कैसे दरोगा जी की मौजूदगी में इस महिला को महिला कांस्टेबल हाथ पैर बांध रही है। कुछ तस्वीरें और भी है जिसमे वह हाथ पैर बंधे होने के चलते चीख चिल्ला रही है ।मानवाधिकारों की धज्जियां उड़ाती यह तसवीरे जिला अस्पताल के कालरा वार्ड में बने महिला माल्याण विभाग के सखी वन स्टाफ सेंटर के क्वार्टर की है। महिला कल्याण विभाग के अधिकारी की माने तो अपने बच्चे के खो जाने के चलते मानसिक रूप से परेशान इस महिला को सुखपुरा थाने की पुलिस लेकर यहां आई थी जो रोहतक जिला हरीयाणा की रहने वाली है।

यह लोगो को परेशान कर रही थी इसीलिए महिला पुलिस वालों ने उसके पति के कहने पर उसके हाथ पैर बांध दिए थे।वह बीमार थी मगर अस्पताल परिसर में ही बने महिला कल्याण विभाग के इस वन स्टाफ सेंटर के क्वार्टर में पांच दिनों तक हाथ पैर बांधकर रक्खा गया मगर उसे एक दवा तक नही दी गई ।यह पुलिस वालों की जिम्मेदारी होती है कि उसका मेडिकल कराया जाय मगर किसी ने सुध नही लिया। महिला अधिकारी ने कहा इस तरह से बांधकर रखना ठीक नही ही